सहकारी समिति “महुअवा” के अध्यक्ष बने पप्पू खान
सहकारी समिति महुअवा के अध्यक्ष बने पप्पू खान
आई एन न्यूज सोनौली:साधन सहकारी समिति महुअवा पर मंगलवार को हुए चुनाव में एज़ाजुल हक उर्फ पप्पू खान निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये। जबकि शिवपूजन गुप्ता को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।
बतादें कि कल डेलीगेट सदस्यों के चुनाव होने के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव होना था। तीन गांव के डेलीगेट चुनाव में मतदान की नौबत तक आयी थी। जिससे यह कयास लगाया जा रहा था कि अध्यक्ष पद पर भी दो दावेदार आ सकते हैं। एक पूर्व विधायक मुन्ना सिंह व दूसरा वर्तमान विधायकअमनमणि त्रिपाठ़ी का खेमा।लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दावा केवल मुन्ना सिंह खेमें की तरफ से पप्पू खान की तरफ से किया गया, और पर्चा भरा गया। जिससे चयन निर्विरोध हो गया।
पूर्व विधायक मुन्ना सिंह भी महुअवा साधन सहकारी समिति पर पहुंचे और विजयी लोगों को बधाई दी ।
इस अवसर पर सपा नेता अश्वनी उर्फ राजू दुबे, संजय तिवारी, महेश सिंह, बलवंत सिंह, पप्पू लाला, महेश , अबरार इराकी, फौजी चाचा व ओमप्रकाश जायसवाल मौजूद रहे।