सोनौली:श्रीमदभागवत कथा का समापन,विशाल भंडारा
सोनौली:श्रीमदभागवत कथा का समापन, विशाल भंडारा
विशेष संवाददाता-विजय चौरसिया की एक रिपोर्ट
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली :श्रीराम जानकी मंदिर सोनौली में हर वर्ष के भाँति इस वर्ष भी स्थापना दिवस बड़े ही घुमधाम से मनाया गया ।
बुधवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन भब्य बिशाल भंडारे का आयोजन किया गया है । जिसमे क्षेत्र के साधु संत और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेगे ।
उक्त आशय की जानकारी आयोजक मन्दिर के महन्थ बाबा शिव नारायण दास ने दिया है ।कार्यक्रम में की शोभा बढाने के लिए बाबा सुरेश दास भी शामिल रहेंगे।
आयोजित भंडारे की ब्यवस्था देखने पहुचे चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने दूर दराज से आये साधु सन्तो से कुशलक्षेम पूछा और मन्दिर महन्थ बाबा शिवनारायण दास के कहने पर 20 कम्बल भी दिया । मन्दिर साफ सफाई के लिए दो सफाई कर्मियों को लगा दिया है ।