सोनौली:चेयरमैन प्रतिनिधि ने साधु संतों को भेंट किए कंबल
सोनौली: चेयरमैन प्रतिनिधि ने साधु संतों को भेंट किए कंबल।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:सोनौली कस्बे के श्री राम जानकी मंदिर परिसर में उपस्थित साधु-संतों को चेयरमैन सोनौली प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने आज कंबल भेंट किया।
मंगलवार अंतिम दिन श्रीमद् भागवत कथा के समापन अवसर पर मंदिर में उपस्थित साधु संतों को ठंड से बचाव के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने कबंल भेट किया। कबंल पाकर साधु संतो के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।
इस बर्फीली ठंड में कंबल पाकर खुश हुए साधु संतों ने श्री त्रिपाठी को जमकर आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर श्री त्रिपाठी ने कहा कि साधु संतों की सेवा करने का अवसर बड़े सौभाग्य से प्राप्त होता है जो हमें मिला है।
इस अवसर पर अष्टभुजा मिश्रा, बेचन प्रसाद, भुवर नायक, आमिर आलम ,आशुतोष त्रिपाठी, ईदू ,सुनील कुमार सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक और सभासद गण उपस्थित रहे।