योगी ने गोरखपुर को दी 9781 करोड़ की सौगात

योगी ने गोरखपुर को दी 9781 करोड़ की सौगात

योगी ने गोरखपुर को दी 9781 करोड़ की सौगात

आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दूसरे दिन आज गोरखपुर के भटहट में 8113.17 लाख रूपये की पांच परियोजनाओं का शिलान्यास तथा 1668.35 लाख रूपये की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। 

मुख्यमंत्री ने आज भटहट में कुल 9781.52 लाख रूपये की परियोजनाओं से लोगों को लाभान्वित करते हुए कहा कि विकास के कार्यों को प्राथकिता के आधार पर कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलकर कार्य करें तो प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। प्रदेश विकास करेगा तो देश भी विकास होगा और विकास के लिए आवश्यक है कि लोगों के जीवन स्तर में सुधार हो तथा लोगों को हर बुनियादी सुविधाएं मिलेे।  

मुख्यमंत्री नें कहा कि यहां पर शिलान्यास की गई परियोजनाओं में आई.टी.आई. कॉलेज भी शामिल है। आईटीआई के बन जाने से यहां के युवाओं को हुनरमन्द होने के लिए कही बाहर नही जाना पड़ेगा और वे यहां पर प्रवेश लेकर अपनी पढ़ाई करेंगे तथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अन्तर्गत उन्हें कौशल विकास में प्रशिक्षित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि युवा यहां प्रशिक्षित होकर अपना उद्योग लगायेंगे, नौकरियां भी मिलेगी और स्वरोजगार के अवसर बढेंगे। 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे