सोनौली:लाईफ केयर मेरी गोल्ड हॉस्पिटल का उदघाटन
लाईफ केयर मेरी गोल्ड हॉस्पिटल का उदघाटन
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली: सीमावर्ती क्षेत्र के सोनौली के कुनसेरवा में लाईफ केयर मेरी गोल्ड हॉस्पिटल का आज उद्धघाटन कार्यक्रम संम्पन हुआ । उद्धघाटन के पहले दिन बुधवार को कई मशहूर चिकित्सक ओपीडी में बैठे और सैकड़ो मरीजो को देखा इस अवसर पर डॉ नजीर अहमद ने बताया कि एक लम्बे समय के प्रयास के बाद लाईफ केयर मेरी गोल्ड हॉस्पिटल का स्थापित हुआ है ।जिसका उदघाटन आज भव्य समारोह के बीच हो रहा है ।जिसके मुख्य अतिथि मो. जहीर खान महामंत्री भठ्ठा समिति महराजगंज के तथा विशिष्ट अतिथि गुड्डु खान चेयरमैन नौतनवां और चेयरमैन सोनौली है।