राष्ट्रगान को लेकर विधालय मे उपजा विवाद गहराया

इकरा इन्टर कालेज का मामला—

आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली बार्डर /महराजगंज
कोल्हुई थना क्षेत्र के बभनी मे स्थित इकरा इन्टर मीडिएट कालेज मे राष्ट्रगान को लेकर उपजे विवाद ने अब गम्भीर रूप ले लिया है। विधालय के दोनो सम्प्रदाय के अध्यापक दो खेमे मे बट गये है। मामला गोरखपुर के सांसद योगी आदित्य नाथ महराज के पास पहुच गया हैं।
बताते है कि दिनाक 12/9/2016 को विधालय मे अध्यापक भरत राम शरण राय बच्चो को प्रेयर के बाद राष्ट्रगान करा रहे थे कि इसी बीच उक्त विधालय के प्रबधक पहुच गये और राष्ट्रगान को पूरा नही होने दिया और बच्चो को प्रेयर स्थल से क्लास रूम मे जाने के लिए विवश कर दिया। जिस पर एक सम्प्रदाय के अध्यापको को काफी नागवार लगा और कुछ ने विरोध जताया। राष्ट्रगान करा रहे अध्यापक भरत राम शरण राय को प्रबधक अपने कुछ लोगो के जरिए जबरिया टीचर रूम मे बुलाकर उन्हे कई घन्टे बंधक बनाये रखा। कुछ लोगो के समझाने के बाद उन्हे छोडा।
बताया गया है कि शासन का यह निर्देष है बार्डर से दस किमी की परिधि मे नया मंदिर मशजिद मदरसा का निर्माण बिना डीएम के अनुमति के नही हो सकता। एैसे मे सरहद से सटे दो किमी दूरी पर मदरसा संचालित हो रहा है। यह मामला अब गहरा गया है। अध्यापक राय मामले से उच्चाधिकारियो को अवगत कराने के साथ ही गोरखपुर के सांसद योगी अदित्यनाथ महराज के यहा भी दसतक दिया है। सूत्र बताते है किं उक्त विधालय की जाच खुफिया एजेन्सियो के ठन्डे बस्ते मे है। यह विवाद अब तूल पकड लिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे