चीनी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त:12 की मौत
बीजिंग: चीन के एक सैन्य विमान के इस सप्ताह की शुरुआत में एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक दल के कम से कम 12 सदस्यों की मौत हो गई।
एक मीडिया रिपोर्ट में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) वायु सेना ने इस बात की पुष्टि की है कि दक्षिण पश्चिम प्रांत में सोमवार को एक प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
हांगकांग के साउथ चाइना मोॢनंग पोस्ट ने चीनी वायुसेना के हवाले से शुक्रवार को अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इस हादसे में चालक दल के कम से कम 12 सदस्यों की मौत हो गई। (एजेंसी)