सूरजकुंड मेले में VVIP नेताओं के मोबाईल फोन चोरी, फेल हुई सुरक्षा व्यवस्था
आई एन न्यूज फरीदाबाद:सूरजकुंड मेले के पहले दिन मेले के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे उत्तर प्रदेश व हरियाणा के बड़े नेताओं और अधिकारियों के मोबाईल चोरी हो गए। जिससे यह साबित हो गया कि सुरक्षा को लेकर बहुत बड़ी लापरवाही बरती गई है। जिस तरह से सुरक्षा के व्यवस्थापकों ने कड़ी सुरक्षा का दावा किया उसके बावजूद भी इस प्रकार की घटना साफ तौर पर यह जाहिर करती है कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्य नाथ की सुरक्षा में भी बड़ी चूक हो सकती थी।
दरअसल, मेले में उत्तर प्रदेश की मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के पीएस और कई बड़े नेताओं सहित कई पत्रकारों तथा कई अन्य लोगों के मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत मिली है।
गौरतलब है कि मेले के अंदर चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई थी भारी पुलिस फोर्स भी तैनात थी इसके बावजूद चोरों ने अपने हाथ की सफाई का कमाल दिखा ही दिया। पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी जस का तस ही धरी रह गई।