परीक्षा से पहले नकली उत्तर पुस्तिका छापते सूरज पुस्तक केन्द्र का मालिक गिरफ्तार
परीक्षा से पहले नकली उत्तर पुस्तिका छापते सूरज पुस्तक केन्द्र का मालिक गिरफ्तार
आई एन न्यूज ब्यूरो, जौनपुर | यूपी बोर्ड परीक्षा की नकली उत्तर पुस्तिका छापते हुए सूरज पुस्तक केन्द्र जोगियापुर के मालिक राम पलट मौर्य सहित 6 कर्मचारियों को पकड़ कर पुलिस ने सभी के विरुद्ध धारा 420, 419,66 कापी राईट एक्ट 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया |
जानकारी के मुताबिक प्रभारी डीएम आलोक सिंह के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट के साथ इन्सपेक्टर कोतवाली वं थानाध्यक्ष लाईन बाजार दिन मे 11 बजे के आस पास जोगियापुर स्थित सूरज पुस्तक केन्द्र पर छापा मारा तो वहां पर हाई स्कूल एवं इन्टर मीडियट बोर्ड परीक्षा की नकली उत्तर पुस्तिका छापते हुए रंगे हाथ पकड़े गये मौके से 2000 हजार उत्तर पुस्तिकायें भी बरामद की गयी पुलिस ने तुरन्त सूरज पुस्तक केन्द्र के मालिक राम पलट मौर्य एवं उनके 6 कर्मचारियों हिरासत मे ले लिया थाने पर ले जा कर सभी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है |
पकड़े गये सूरज पुस्तक केन्द्र के मालिक राम पलट मौर्य के बयान से इसका खुलासा हुआ है कि नकल कराने के ठेकेदार मां शारदा इन्टर कालेज तियरा के प्रबन्धक व प्रधानाचार्य के आडर्र पर नकली उत्तर पुस्तिकायें छापी जा रही थी | प्रशासन ने पूरे मामले से शासन को अवगत कराया तो प्रदेश स्तर पर खलबली मच गयी | अब प्रशासन पूरे जनपद मे नकल माफियाओं की खुपिया छान बीन शुरू कर दी है |