नेपाल:भैरहवा भन्सार एजेन्ट संघ की वार्षिक बैठ़क में पहुंचे भारतीय अधिकारी
नेपाल:भैरहवा भन्सार एजेन्ट संघ की वार्षिक बैठ़क में पहुंचे भारतीय अधिकारी
(संवादाता महेश गुप्ता)
आई एन न्यूज़ भैरहवा नेपाल:
भैरहवां भन्सार एजेन्ट संघ की वार्षिक बैठ़क शनिवार को भैरहवा के एक होटल में हुई। जिसमें भारत की तरफ से कस्टम, पुलिस व एसएसबी के अधिकारी भी शामिल हुए।
बैठ़क के प्रमुख अतिथि क्षेत्र नंबर 3 के सांसद घनश्याम भूषाल रहे। जब कि विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा० शान्त कुमार शर्मा, प्रमुख भन्सार अधिकृत भोपाल राज शाक्या, वीरगंज भन्सार संघ अध्यक्ष बाल कृष्ण बस्नेत, तातो पानी भन्सार संघ अध्यक्ष शिव नारायन जोशी , सिद्धार्थ नगर उधोग वाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष विष्णु शर्मा, बेलहिया डंडा पुल सशस्त्र के डीएसपी श्रीराम कुँवर रहे जब कि भारतीय सीमा के उपायुक्त कस्टम नौतनवा राजेन्द्र कुमार, एसएसबी सोनोली चेक पोस्ट के इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, चौकी प्रभारी सोनौली अवधेश नरायण तिवारी सहित तमाम गणमान्य नागरिक तथा भारत नेपाल के व्यापारीगण उपस्थित रहे।
उपस्थित अतिथियो ने व्यापारी समस्याओं को खुले सत्र में सुना और समस्याओ को निस्तारण का अश्वासन दिया।
।