योगीराज में बदमाशों की शामत: 2 दिनों में 15 एनकाउंटर, 24 अपराधी गिरफ्तार

योगीराज में बदमाशों की शामत: 2 दिनों में 15 एनकाउंटर, 24 अपराधी गिरफ्तार

योगीराज में बदमाशों की शामत: 2 दिनों में 15 एनकाउंटर, 24 अपराधी गिरफ्तार

आई एन न्यूज ब्यूरो लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले 2 दिनों में पुलिस के साथ मुठभेड़ की 15 घटनाओं में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक गैंगस्टर को मार गिराया गया।
PunjabKesari
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 48 घंटे में राज्य के 10 जिलों में पुलिस के साथ मुठभेड़ की 15 घटनाएं हुईं, जिनमें 24 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया जबकि एक गैंगस्टर को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की अपराधियों के साथ यह मुठभेड़ शामली, कानपुर, सहारनपुर, लखनऊ, बागपत, मुजफ्फरनगर, गोरखपुर, हापुड़ और मेरठ जिलों में हुई। पुलिस का दावा है कि इन मुठभेड़ों के दौरान काफी संख्या में देसी पिस्तौल, कारतूस, कार्बाइन, मोटरसाइकिल, कार और अपराधियों द्वारा लूटी गई नकदी बरामद की गई।
PunjabKesari
मुठभेड़ की सबसे अधिक घटनाएं बुलंदशहर और शामली में हुईं, जहां से क्रमश: 4 और 6 अपराधी गिरफ्तार किए गए। बुलंदशहर से जिन 3 अपराधियों को पकड़ा गया उनमें से प्रत्येक के सिर पर 20 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस के साथ अपराधियों की 2 मुठभेड़ कानपुर में हुईं। इसी तरह पुलिस ने मुठभेड़ में लखनऊ, बागपत और गोरखपुर से ईनामी अपराधियों को धर दबोचा।
PunjabKesari
प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को गोरखपुर में एक मुठभेड़ में 2 अपराधी सहित एक थानाध्यक्ष और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब अपराधी मनीष यादव और मनोज यादव एक ग्राम प्रधान को धमकाकर वहां से भागने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि ग्राम प्रधान ने इस धमकी की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस की टीम तुरंत घटना स्थल पर पहुंची थी। इस मुठभेड़ में खोराबार के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, सब इंस्पैक्टर सुनील कुमार सिंह मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इन अपराधियों के कब्जे से एक पिस्तौल, एक बंदूक, कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे