सोनौली बार्डर: नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार

सोनौली बार्डर: नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार

सोनौली बार्डर: नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने भरी हुंकारसोनौली बार्डर: नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार।
प्रबुद्ध नागरिक अपनी जिम्मेदारियों से भटक गया है—
हरी अधिकारी मेयर भैरहवा ।
सोनौली बार्डर: नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने भरी हुंकारआई एन न्यूज सोनोली ब्यूरो:
समाज के प्रबुद्ध नागरिक अपनी जिम्मेदारियों से भटक गया है जिसके कारण समाज का युवा पीढ़ी विकृत विसंगति से जूझ रहा’ है ।सोनौली बार्डर: नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार

उक्त बाते सोमवार को भारत नेपाल के सोनौली बार्डर से सटे नेपाल के बेलहिया कस्बे में नशा उन्मूलन जन चेतना गोष्टी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सिद्धार्थनगर (भैरहवा) के मेयर हरि अधिकारी ने कही। सोनौली बार्डर: नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने भरी हुंकारउन्होने यह भी कहा कि आज युवा पीडी विकृत विसंगत से जूझ रहा है उसके जिम्मेदार समाज के लोग हैं। इस मुद्दे पर सभी प्रमुख व्यक्तियों को चिंतन मनन करते हुए संकल्प लेना होगा। कि विकृत विसंगत को दूर करने के लिए हमें जागरूकता के साथ साथ उसे रोकने के लिए स्वयं एकजुटता के साथ आगे आना होगा तभी इस पर अंकुश लग सकता है।सोनौली बार्डर: नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार
विशिष्ट अतिथि के रुपदेही जिले के डीएसपी श्यामलाल ज्ञवाली ने कहा कि नशे को रोकने के लिए हम सभी संकल्पित हैं 782 युवा लड़के लड़कियों को नशे के सेवन से रोकने का प्रयास किया गया । नशे के सेवन से युवाओ को रोकने व बचाने के लिए चेतना की आवश्यकता है। चेतना के माध्यम से ही हम युवा पीढ़ी को इस बर्बादी से बचा सकते हैं ।सोनौली बार्डर: नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार
गोष्टी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए भैरहवां भंसार प्रमुख भोपाल राज शाक्य, प्रशांत कुमार शर्मा, केयर सिंह गोदार, सशस्त्र SP रुपन्देही आनंद नेवागं डीएसपी रामकुमार ,चौकी प्रभारी सोनौली अवधेश नरायण तिवारी,ईलाका प्रहरी कार्यातय बेलहिया निरीक्षक बीर बहादुर थापा रहे। जब कि डा० शान्त कुमार शर्मा ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए आयोजक समिति को बधाई दी।सोनौली बार्डर: नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार
स्मरण रहे कि भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे नेपाल के वेलहिया कस्बे में नशा उन्मूलन तथा स्वस्थ समाज की स्थापना को लेकर एक जागरूकता जुलूस निकाला गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने नारे से लिखे बैनर तख्तियों को लेकर पूरे नगर में भ्रमण किया।
इसके उपरांत जुलूस गोष्टी के रूप में परिवर्तित हो गया ।
विकृत विसंगति रहित समाज कार्यक्रम का आयोजन वेलहिया के 15 सामाजिक संघ संस्थाओं ने मिलकर किया।सोनौली बार्डर: नशा उन्मूलन को लेकर युवाओं ने भरी हुंकार
इस मौके पर मुख्य रुप से नेपाल भारत मैत्री संघ शाखा बेलहिया के अध्यक्ष श्रीचंद गुप्ता, गंगाराम पराजुली, शाहिद खान अर्जुन गिरी सहित सुरेन्द्र क्षेत्री, अशोक मद्धेशिया सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक विभिन्न संघ संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे। अंत में विकृत विसंगति रहित समाज कार्यक्रम के आयोजक समिति के अध्यक्ष संसार विजय गुरुगं ने अतिथियो को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया ।कार्यक्रम का सफल संचालन रमेश थापा ने किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे