नौतनवा: रेलवे परिसर में शौच करने के आरोप में पांच को जेल
नौतनवा: रेलवे परिसर में शौच करने के आरोप में पांच को जेल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क।
सरकार के स्वच्छता मिशन को फेल करने में जुटे 5 व्यक्तियों को आज नौतनवा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
सोमवार की सुबह करीब 6:00 बजे पांच व्यक्ति रेलवे कंपाउंड में सोच कर रहे थे जिन्हें रेल पुलिस के अधिकारियों ने पकड़ लिया। पकड़े गए पांचो व्यकित नौतनवा और लक्ष्मीपुर के निवासी बताए गए । पकड़े गए लोगों ने अपना नाम राममिलन दास लक्ष्मीपुर ,अरुण मिश्र बरवाकला, जमुना प्रसाद उस्मान नगर वार्ड नंबर 9 ,मुनेश प्रसाद नौतनवा मधुबन नगर, लक्की नौतनवा बताया है।
नौतनवा रेलवे पुलिस के सब इंस्पेक्टर जसवीर सिंह ने पाचो व्यक्तियो को रेल एक्ट की धारा145,147 के तहत चालान कर गोरखपुर न्यालय भेज दिया।