गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राई दिल्ली:मुठभेड़ के बाद 70 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली 70 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
आई एन न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली:दिल्ली के ओखला मंडी इलाके में आज तड़के मुठभेड़ केस बाद पुलिस ने 70 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश तनवीर उर्फ मुनव्वर को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण पूर्वी जिले पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम को खुफिया जानकारी मिली कि तनवीर एक स्विफ्ट कार में ओखला इलाके की ओर आने वाला है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और उसे रोकने की कोशिश की लेकिन तनवीर ने पुलिस की बेरिकेटिंग में टक्कर मार कर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमे तनवीर को दो गोलियां लगी हैं। उसने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी। उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।