निचलौल के बड़ी नहर में कूद कर 18 वर्षीय युवती ने की आत्महत्या
संवाददाता-प्रदीप गौड
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो निचलौल: निचलौल थानाक्षेत्र के ग्राम हरगवा निवासी 18 वर्षीय जयतून निशा पुत्री अब्दुल्ला आज सोमवार की सुबह करीब 7 बजे झुलनीपुर देवरिया गण्डक बड़ी नहर में में पिपरहवा के सामने कूद कर आत्महत्या कर लिया, सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस विभाग ने सिचाई विभाग से नहर की पानी बन्द कर काफी मशक्कत के बाद लगभग शाम 4.30 बजे ढूढ कर लड़की को मृत अवस्था मे बाहर निकाला। इस के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंपा।