अवैध रूप से गैस रिफलिंग को लेकर घरेलू गैस का उपयोग करने वाले दुकानों पर छापा
संवाददाता-प्रदीप गौड
इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो निचलौल:थाना क्षेत्र व कस्बा निचलौल में अवैध रूप से गैस रिफलिंग को लेकर घरेलू गैस का उपयोग करने वाले दुकानों पर तहसीलदार व सप्लाई इंस्पेक्टर ने छापेमारी किया। इस दौरान चार घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किये गये।तहसीलदार नरेश चंद व सप्लाई इस्पेक्टर सौरभ सिंह ने नगर के कटरा चौराहा , मेन मार्केट चिउटहां रोड व थाना रोड पर छापेमारी की। छापेमारी हिन्दी वार्ड में चाय की एक दुकान,थाना रोड पर छोला बटुरा की दुकान,थाना रोड पर पावभाजी व समोसा की दुकानों से चार घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किये गये। सिलेंडरो को भारत गैस एजेंसी को सुपुर्द किया गया है।