नौतनवा पुलिस का छापा एक गिरफ्तार दो छ्त कूदकर भागे दो बाइक बरामद
नौतनवा पुलिस का छापा एक गिरफ्तार दो छ्त कूदकर भागे दो बाइक बरामद ——
आईएन न्यूज ब्यूरो सोनौली/ महराजगंज
नौतनवा कस्वे के वार्ड नम्बर 14 गौतम बुधनगर मे स्थित एक घर को पुलिस ने घेरा बन्दी का युवक को दबोच लिया है जब कि दो युवक घर के छा से कूद कर भागने मे सफल हो गये । पुलिस ने दो बाइक भी बरामद किया है ।
सोमवार की दोपहर को थानाध्यक्ष रामायण यादव को सूचना मिला कि गौतमबुध नगर मे कुछ युवक स्मैक की डील कर रहे है इस सूचना पर पुलिस ने घेरा बन्दी कर मादक पदार्थ के कारोबारियो को खोचने का प्रयास किया जिसमे एक पुलिस के हत्थे चढ गया जब कि दो छत से कूदकर भागने मे सफल हो गये । पुलिस ने मौके से दो बाइक भी बरामद किया है । थानाध्यक्ष नौतनवा ने बताया कि पकडे गये युवक से पूद ताछ किये जा रहे है ।