आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, CM योगी ले सकते हैं परीक्षा सेंटरों का जायजा

आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, CM योगी ले सकते हैं परीक्षा सेंटरों का जायजा

आज से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, CM योगी ले सकते हैं परीक्षा सेंटरों का जायजा

आई एन न्यूज ब्यूरो इलाहाबादः यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मंगलवार से शुरु हो गई है। नकलविहीन परीक्षा योगी सरकार की साख के लिए चुनौती बना हुआ है। जिसके लिए डीएम से लेकर एसएसपी तक को बोर्ड की परीक्षा जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परीक्षा सेंटरों का जायजा ले सकते हैं।

वहीं यूपी बोर्ड मुख्यालय में यह खबर पहुंचने के बाद अफसरों में खलबली है और निचले स्तर तक यह जानकारी पहुंचाकर व्यवस्था चौक चौबंद करने की हिदायत दी जा रही है। परीक्षा को लेकर 30 जनवरी को हुई समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने नकल विहीन परीक्षा के संबंध में अफसरों को सख्त निर्देश दिए थे। इस दौरान यह भी कहा था कि वे खुद भी परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पहुंच कर निरीक्षण करेंगे।

बता देें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज (6 फरवरी) से शुरू हो रही हैं। नकलविहीन परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इस साल की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 66,37,018 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे