मंदिर से करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी
मंदिर से करोड़ों की अष्टधातु की मूर्तियां चोरी
आई एन न्यूज ब्यूरो गोंडा.छपिया थाना क्षेत्र के मसकनवा बाजार स्थित प्राचीन राम जानकी मंदिर से अज्ञात चोरों ने राम – जानकी व लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियों पर हाथ साफ कर लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूर्तियों की कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है।पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर चोरों की तलाश में जुट गयी है।
जानकारी के मुताबिक छपिया थानाक्षेत्र के मसकनवा बाजार के प्राचीन रामजानकी मंदिर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों नें सेंध काटकर अष्टधातु की राम सीता व लक्षण की मूर्ति को चुरा ले गए। इसकी जानकारी तब हुए जब पुजारी सुबह मंदिर कि मुख्य गेट खोलकर पूजा करने पहुंचा। तो राम सीता व लक्षण की मूर्तियो़ को अपने स्थान से गायब देख शोर मचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना स्थल का जायजा लिया ओर पुजारी की तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है।