एक्टर जितेंद्र के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत, 47 साल पुराने केस में उलझी शिमला पुलिस
आई एन न्यूज ब्यूरो शिमला: गुजरे जमाने के मशहूर फिल्म स्टार जितेंद्र पर उनकी कजिन ने यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। जितेंद्र के खिलाफ हिमाचल प्रदेश पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित ने दुनिया फेमिनिस्ट अवेयरेस कैंपेन #MeToo अभियान के चलते इस उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया।
आपको बता दें कि मशहूर फिल्म स्टार जितेंद्र के खिलाफ डीजीपी को लिखित शिकायत में पीड़ित महिला ने कहा था कि मामला 1971 का है, जब वो 18 साल की थी और जितेंद्र करीब 28 साल के थे। अपनी फिल्म की शूटिंग दिखाने के बहाने जितेंद्र उसे शिमला ले आए। रिश्तेदार होने की वजह से महिला के पिता ने जितेंद्र को उसे साथ ले जाने की इजाजत दे दी। रात को शिमला के एक होटल में नशे में धुत्त जितेंद्र ने उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़ित महिला का लिखा है कि इतने साल तक वो अपने माता पिता की वजह से चुप रही है लेकिन अब उनकी मृत्यु के बाद उसने शिकायत करने का फैसला किया है।