पुलिसकर्मी नाके पर गाड़ी चालकों से मांगते हैं पैसे, देखिए ये तस्वीर
आई एन न्यूज ब्यूरो जम्मू: जम्मू कश्मीर पुलिस की एक शर्मनाक हरकत सामने आई है। पुलिस द्वारा वाहन चालकों से पैसे ऐंठने की मुंह बोलती तस्वीर कैमरे कैद हुई है। रियासी के ज्योतिपुरम में नाके के दौरान पुलिसकर्मी चालक से पैसे ऐंठ रहा था कि उसी समय किसी ने उसकी तस्वीर को कैमरे में कैद कर लिया।रिश्वत को बढ़ावा देती यह मुंह बोलती तस्वीर इस बात की और भी इशारा करती है कि किस तरह से बिना परमिट और बिना लाइसेंस के धारकों को पुलिस पैसे लेकर छोड़ देती है जिसका परिणाम अक्सर दर्दनाक हादसों के रूप में सामने आता है।
गौरतलब है कि रियासी भी पहाड़ी क्षेत्र है और आए दिन यहां सडक़ हादसे होते रहते हैं जिनमें कई कीमती जाने जाती हैं। पुलिसकर्मियों के इस तरह के अनदेखे रवैये के कारण उन लोगों के हौसले भी बुंलद हो जाते हैं जो मनमाने तरीके से नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए गाडिय़ां चलाते हैं।