सावधान रहें!महराजगंज जिले सक्रिय है वाहन चोरों का गिरोह ! देखे वीडियो
सावधान रहें! महराजगंज जिले सक्रिय है वाहन चोरों का गिरोह,
विशेष संवाददाता-धर्मेंद्र चौधरी की एक रिपोर्ट
आई एन न्यूज ब्यूरो नौतनवां :अगर आप के पास मोटर साइकिल है,और आप महराजगंज के किसी कस्बे या शहर में हैं, तो सावधान व सतर्क रहें। यहां तनिक भी बेपरवाही से आप अपने मोटरसाइकिल से हाथ थो सकते हैं।
जिले में संगठ़ित मोटरसाइकिल चोर घूम रहे हैं, जिन्हें न तो पुलिस का ख़ौफ है और न ही कस्बाई कार्यालयों या बैंक पर लगे सीसी टीवी कैमरे में आने की फिक्र है।
बुधवार को नौतनवा कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक के सामने से एक मोटरसाइकिल चोरी हो गयी। चोरी कैमरे में कैद हुई । मगर चोर व मोटरसाइकिल कहां गये पुलिस नहीं ढूंढ पाई। पिछ़ले माह महराजगंज डीएम व एसपी कार्यालय के सामने से ही एक पत्रकार की बाइक चोरी हो गयी। इसके पूर्व भी महराजगंज के विभिन्न स्थानों से निरंतर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात हो रही है। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठ़ी है, और यह भी कि मोटरसाइकिल चोरी के मामलों में बिना पैरवी मामला भी नहीं दर्ज कर रही है।
साफ़ है कि पुलिस केवल अपने नौकरी की कोरम पूरी कर रही है। इसलिए अपने सामान की रक्षा स्वंय करें।