सोनौली:पुलिस ने सर्वाजनिक स्थानो का किया निरीक्षण
सोनौली: पुलिस ने सर्वाजनिक स्थानो का किया निरीक्षण
सीओ नौतनवा व्यापारियो से मिलकर दुकानो में सीसी कैमरा लगाने के लिए किये प्रोत्साहित
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली :भारत नेपाल सीमा पर स्थित कस्बा सोनौली में गुरुवार की शाम क्षेत्राधिकारी नौतनवा धमेन्द्र यादव के नेतृत्व में पुलिस ने कस्बे के प्रमुख मार्ग पर स्थित बड़े व्यापारियों से उनके दुकानो पर मिल कर दुकानों में सीसी टीवी कैमरा लगाने का उन्हे सुझाव दिया तथा उन्हें सुरक्षा और सहयोग देने की बात कही ।
इसके उपरांत पुलिस टीम कस्बे के प्रमुख मार्ग से होते हुए रोडवेज बस स्टैंड, प्राइवेट बस स्टैंड, कस्बे के होटल, ढाबा समेत सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण कर संदिग्ध व्यक्तियो को जांच किया।
इस मौके पर प्रभारी कोतवाल सोनौली बृजेश सिंह ,चौकी प्रभारी सोनौली अवधेश नरायण तिवारी,एसएसआई रविन्द्र सिंह सहित भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।