सोनौली बॉर्डर पर चार संदिग्ध हिरासत मे पूछताछ जारी

सोनौली बॉर्डर पर चार संदिग्ध हिरासत मे पूछताछ जारी

सोनौली बॉर्डर पर चार संदिग्ध हिरासत मे पूछताछ जारी

सोनौली बॉर्डर पर चार संदिग्ध हिरासत मे पूछताछ जारी

इंडो नेपाल न्यूज ब्यूरो सोनौली:भारत नेपाल सीमा सोनौली बॉर्डर पर चार संदिग्ध नागरिको को एसएसबी हिरासत  में लेेकर पूछताछ कर रही है। 

सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार वृहस्पतिवार की देर शाम एसएसबी जवान अपने रूटीन जाच में जुटे थे उसी समय चार संदिग्ध नागरिक दिखने में एक विशेष वर्ग के लग रहे थे नेपाल से भारत मे जाने के लिए चेक पोस्ट पर पहुचे जिन पर सन्देह होने पर जवानों ने सभी को रोक लिया और बॉर्डर पर स्थित कैम्प के अंदर ले गये जहा सभी से पूछताछ किया जा रहा है।लेकिन चर्चा यह है कि सभी लोगो को एसएसबी की सिविल विंग के जवानों ने आतंकी होने के सन्देह पर सरहद से सटे रूपनदेही जिले के बनगाइ गांव से उठाया है।और कड़ी सुरक्षा में पूछताछ कर रही है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे