फरार आतंकी नवीद की तलाश में सोनौली सीमा पर चौकसी बढ़ी
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली : श्रीनगर से फरार आतंकी नवीद जट की भारत के रास्ते नेपाल भागने की सूचना पर सोनौली सीमा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियों से जानकारी मिलने के बाद पूरे भारत-नेपाल सीमाओं पर बुधवार से ही हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सीमा पर पुलिस और एसएसबी के जवान भारत से नेपाल जाने वाले लोगों एवं वाहनों की सघन तलाशी के बाद ही सीमा में प्रवेश करने दे रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे से भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सीमा पर आने-जाने वाले लोगों के सामान की भी जांच बैग स्कैनर मशीन से किया जा रहा है। बीते मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में अस्पताल से आतंकियों ने पुलिस कर्मियों के ऊपर हमला कर आतंकी नवीद जट को छुड़ा लिया था, जिसके बाद पूरे भारत में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत-नेपाल के सभी पगडंडी रास्तों एवं नाकों पर सुरक्षा के जवान मुश्तैदी से तैनात हैं। इसके अलावा भारत व नेपाल के खुफिया एजेंसियां भी एक दूसरे से संपर्क साधे हुए हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आतंकी के नेपाल जाने की सूचना मिलते ही सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मी भारत-नेपाल के पगडंडी रास्तों पर भी अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं।