कमिश्नर के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ कमलेश के परिजनों का धरना
कमिश्नर के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ कमलेश के परिजनों का धरना
आई एन न्यूज नौतनवा:नौतनवा तहसील में पहुंचे कमिश्नर अनिल कुमार के आश्वासन के बाद कुरहवां कांड में हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बैठ़े मृतक कमलेश के परिजनों का धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया। कमिश्नर ने आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के भीतर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
बतादें कि ७ जनवरी को कुरहवां गांव में एसएसबी की गोली से कमलेश पासवान नामक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। पुलिस ने हत्या सहित कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया। मगर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से कमलेश का पूरा कुनबा व आधा गांव २ फरवरी से तहसील परिसर में धरना दे रहा था।
धरने से हट़े कमलेश के परिजनों का कहना है कि अगर एक सप्ताह में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह लखनऊ जाकर धरना देंगे ।