कमिश्नर ने किया नौतनवा तहसील,थाना व न.पा कार्यालय का निरीक्षण
कमिश्नर ने किया नौतनवा तहसील, थाना व नपा कार्यालय का निरीक्षण
आई एन न्यूज ब्युरो नौतनवा:गोरखपुर मंडल के आयुक्त अनिल कुमार ने शुक्रवार को नौतनवा तहसील, थाना व नगर पालिका परिषद कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर उन्हें लेखाजोखा व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली संतोष जनक मिली। थाने के दीवान अरुण कुमार पांडेय को फाइलों का रखरखाव अच्छी तरीके से करने के लिये कमिश्नर ने एक हजार रुपया देकर पुरस्कृत भी किया।
दोपहर में कमिश्मर अनिल कुमार तहसील परिसर पहुंचे, जहां विभिन्न कार्यालयों की फाइलों व रखरखाव का निरीक्षण करने के बाद कमिश्नर ने वार्षिक लेखाजोखा को १५ दिनों में पूर्णतया तैयार व दुरुस्त करने के निर्देश दिये।
इसके उपरांत थाने पहुंचे, फिर नपा कार्यालय पहुंचे। जहां आधे अधूरे कागजों को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीएम, एसपी समेत जिला व तहसील स्तरीय प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।