डीएम एसपी ने किया सोनौली बार्डर का निरीक्षण
डीएम एसपी ने किया सोनौली बार्डर का निरीक्षण
आई एन न्यूज ब्युरो सोनौली: सोनौली बार्डर पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सोनौली सीमा का अचौक निरीक्षण कर भगौलिक क्षेत्रफल व सर्तकता की जांच किया।
शुक्रवार की दोपहर सोनौली सीमा स्तिथि चौकी पर पहुंचे जिलाधिकारी बीरेंद्र कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक आर.पी सिंह ने बार्डर गेट पर पुलिस और एसएसबी की जाँच का निरीक्षण किया और सतर्क रहने की हिदायत भी दिया । बाद में सीमा के लगे पकडण्डी मार्गो को देखा और आवश्यक जानकारी लेेते हुुुए जांच बढ़ाने का निर्देश दिया ।
इस अवसर प्रथम वाहिनी दुतीय सेनानायक अनुलेश कुमार,थानाध्यक्ष घुघुली आर.के सिंह,कोतवाल सोनौली बृजेश कुमार सिंह सहित दर्जनों थानों के पुलिस और एसएसबी मौजूद रहे ।