गोरखपुर:कांग्रेसियो ने पकौड़े बेच पीएम पर साधा निशाना
कांग्रेसियो ने पकौड़े बेच पीएम पर साधा निशाना
आप का ध्यान किधर है मोदी पकौड़ा शाह चटनी इधर है
विशेष संवाददाता-गोविन्द कुशवाहा की एक रिपोर्ट
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर:गोरखपुर: कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल ने आज मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास जिला महासचिव अनवर हुसैन के नेतृत्व में बीए पास पकौड़ा स्टाल लगाया और कांग्रेसियो ने एक स्लोगन लिखा था आप का ध्यान किधर है मोदी पकौड़ा शाह चटनी इधर है कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों से पकौड़ा तैयार किया और लोगो को 10 रुपय प्लेट पकौड़ा बेचा इंडो नेपाल से बात करते हुए अनवर हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओ का मजाक उड़ाया है उन्होंने युवाओ को रोजगार नही दिया आज युवा वर्ग बहुत ही ज़्यादा परेसान है अब युवा सड़को पर आ कर मजबूरन पकौड़ा बेच रहे है भारत सरकार को चाहिए कि एक पकौड़ा मंत्रालय खोल दे और एक पकौड़ा ट्रेनिंग सेंटर भी खोल दें प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि जब वो सत्त्ता में आएंगे तो बेरोजगार युवाओं को एक करोड़ नौकरी देगे लेकिन जब वो सत्ता में आये तो दस लाख का सूट पहनने लगे और विदेश घूमने जाते है और चार लाख रुपये किलो का मशरूम खाते है और एक सम्मानित टीवी चैनल पर बैठ कर वो कहते है कि जो पकौड़ा बेचता है वो युवक बेरोजगार है ये बात सुन कर जितने भी युवा थे जिन्होने इनको प्रधानमंत्री बनाया उनका दिल टूट गया और पूरे देश के युवाओं में एक लहर सी जग गयी और आज युवा वर्ग पकौड़ा बेचने को मजबूर है साथ ही उन्होंने सवाल किया कि अमित शाह के बेटे जय शाह को आप ने कौन सा रोजगार दिया है जो पचास हज़ार रुपय से पचास हज़ार करोड़ का टर्नओवर कर दिया आप उनके बेटे के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करवा रहे है आप युवाओं को अंधेरे में भेजने की बात करते है आज युवा खुद को बहुत ज़्यादा ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
पकौड़ा बेचने में मोहम्मद खालिद सोनू कुमार मोहम्मद इमरान खान सयैद सादाब रहमत अली अंजुम आरिफ ,दुर्गेश गुप्ता,अजय पांडेय,पवन यादव आदि कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल रहे