सोनौली में रहेगे विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी
सोनौली में रहेगे विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी ।
आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:विधायक नौतनवा के साथ चेयर मैन प्रतिनिधि सोनौली सुधीर त्रिपाठी शनिवार को पूरा दिन सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र में बिताने का निर्णय लिया है और सोनौली नगर पंचायत के लोगो से सीधा संवाद करेगें।
शनिवार को सोनौली क्षेत्र के वार्डन०11बाल्मीकीनगर में दिन में 11बजे जब कि वार्ड न०3 शास्त्रीनगर में 12:30 बजे वार्ड न०9 राहुल नगर में 2 बजे प्राथमिक और जुनियर विधालयो में विधायक नौतनवा और चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली बच्चो में मोजा, स्वेटर वितरण करेगें। इसके उपरान्त जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओ को सुनेगें ।
उक्त आशय की जानकारी चेयरमैन प्रतिनिघि सुधीर त्रिपाठी ने दी है।