नौतनवा: संपतिहा के नदी में मिली चालक की लाश
नौतनवा: संपतिहा के नदी में मिली चालक की लाश ।
आईएनन्यूजनौतनवा डेस्क:
नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिया पुलिस चौकी के पास नदी में उतराती मिली चालक की लाश
जिसकी पहचान नौतनवा थाना क्षेत्र के पुरानी नौतनवा राजकुमार
के रूप मे हुई। जो जीप का चालक बताया जा रहा है।
बताया गया कि राजकुमार जो बीते मंगलवार को नौतनवा के स्टैंड से जीप में सवारी भरके कुल्ही जा रहा था कि संपतिहा पुलिस चौकी के पास ही एक बाइक सवार से भिड़ गया । स्थित देख और मौका देख जीप को छोड़कर नेपाल की तरफ भागने के फिराक में जाकर नदी में कूद गया । उसके बाद उसका कहीं पता नहीं चला था। आज शनिवार को चार दिनों बाद उसकी लाश नदी मे उतराते दिखी है ।
लाश के जामा तलाशी से पुलिस को एक आधार कार्ड मिला जिस पर उसका नाम और पता अंकित है। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।