सोनौली:मोबाईल व्यापारी की सड़क दुर्घटना,हालत चिंताजनक
अनियंत्रित मोटरसाईकिल सड़क पर पलट़ी,दो घायल,एक कि हालत चिंताजनक
आई एन न्यूज ब्युरो सोनौली:सोनौली कोतवली क्षेत्र के कुनसेरवा बाईपास पर शनिवार को एक पैदल राहगीर को बचाने के चक्कर में एक बाईक सवार अनियंत्रित हो कर गिर गया। जिसमें बाईक सवार समेत दो लोग घायल हो गये। जिन्हें आसपास के लोगो की मदद से नौतनवा अस्पताल पर लाया गया, जहां से एक घायल को रेफर कर दिया गया है। विवेक पुत्र कैलाश चौरसिया उम्र 26 वर्ष निवासी पहाड़ी मुहल्ला नौतनवा सुबह अपने सोनौली स्थित दुकान पर जा रहे थे, अभी वह बाईक से कुनसेरवा चौराहे के बरईपार पर पहुंचे ही थे कि एक पैदल जा रहे व्यक्ति को बचने में अनियंत्रित हो सड़क पर गिर गये ।
नया प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर तैनात डाक्टर एमपी सोनकर ने बताया कि विवेक के सिर और सीने में गम्भीर चोट लगा है । जबकि एक राहगीर व्यक्ति को हल्की चोट़े हैं। विवेक को रेफर कर दिया है ।