रोशनी युक्त-कीचड़ मुक्त होगा सोनौली—अमनमणि त्रिपाठी

रोशनी युक्त-कीचड़ मुक्त होगा सोनौली---अमनमणि त्रिपाठी

विधायक नौतनवा चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली बच्चों को स्वेटर वितरण करते हुए

रोशनी युक्त-कीचड़ मुक्त होगा सोनौली—अमनमणि त्रिपाठी
सोनौली को माडल शहर बनायेगें—सुधीर त्रिपाठी

रोशनी युक्त-कीचड़ मुक्त होगा सोनौली---अमनमणि त्रिपाठी
विधायक नौतनवा चेयरमैन प्रतिनिधि सोनौली बच्चों को स्वेटर वितरण करते हुए

आई एन न्यूज ब्यूरो सोनौली:हमारी सोच है सोनौली का विकास हो और रोशनी युक्त कीचड़ और भष्ट्राचार मुक्त सोनौली हो ।

उक्त बातें शनिवार को सोनौली कस्बे के प्राथमिक विद्यालय में बच्चो को स्वेटर मोजा व जूता वितरण समारोह को सम्वोधित करते हुए विधायक नौतनवा अमनमणि त्रिपाठी ने कहा कि सोनौली के प्रत्येक वार्डो को रोशनी युक्त कीचड़ मुक्त करने तथा स्वच्छ पेय जल को अंतिम घर तक पहुंचाने का प्रयास है। उन्होने यह भी कहा कि सोनौली नौतनवा को माडल शहर बनाने के लिए हम कृत संकल्पित है।
इसी क्रम में चेयर मैन प्रतिनिघि सोनौली सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि सोनौली के खराब सफाई व्यवस्था को ठीक कराया इण्डिया मार्का हैड पाईप लगवाया जा रहा है। हर एक घरो में शुद्ध पेयजल पहुचाने के लिए तीन ओवर हेड टैंक बनाये जाने है। सड़क पर किसी का पैर कीचड़ में नही पडेगा। सरकारी योजनाओ में भष्ट्राचार और लूट खसोट को रोका गया। विकास ही दुनिया एक ऐसा रास्ता है जिससे पूरे दुनिया पर राज किया जा सकता है।
सुधीर त्रिपाठी ने यह भी कहा कि हम आपके मान सम्मान की हिफाजत करते हुए विधायक नौतनवा के सहयोग से सोनौली को विकास के मुख्य धारा में लायेगे और इसे माडल शहर बनायेगें ।

प्राथमिक विद्यालय सोनौली के करीब 150 बच्चो में स्वेटर जूता मोजा वितरण किया गया। बच्चे जूता मोजा पाकर काफी प्रसन्न दिखे। 
इसके उपरान्त विधायक और चेयरमैन प्रतिनिधि ने वार्ड न.11 बाल्मीकीनगर वार्ड न.3 शास्त्रीनगर वार्ड न.9 राहुल नगर में प्राथमिक और जुनियर विद्यालयो में बच्चो को स्वेटर जूता मोजा वितरण किया।प्राथमिक विद्यालय सोनौली के अघ्यापक हरि त्रिपाठी ने उपस्थित अतिथियों का फूल माल पहनाकर स्वागत कर आभार प्रकट किया ।
वितरण कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य रूप से अमीर आलम,बेचन प्रसाद, पप्पू खान, प्रदीप नायक,अफरोज खान,वकील अहमद,पप्पू सिंह व आशुतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

रोशनी युक्त-कीचड़ मुक्त होगा सोनौली---अमनमणि त्रिपाठी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे