उत्तराखंड:उत्तरकाशी में वाहन खाई में गिरा, 6 लोगों की मौत
आई एन न्यूज देहरादूनः उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बारात से वापस अपने घर जा रहे यात्रियों से भरा एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। वाहन में सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए हैं।
आपातकालीन परिचालन केंद्र के प्रभारी डीएस पेटवाल ने बताया कि रविवार रात उत्तरकाशी से लंबगांव की तरफ जा रहा एक वाहन खाई में गिर गया। वाहन में सवार 5 व्यक्तियों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। इस हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं जिनमें 2 की हालत गंभीर है। वाहन में कुल 10 लोग सवार थे।
बता दें कि गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को सोमवार सुबह देहरादून लाया गया है, जबकि 2 घायलों का इलाज जिला अस्पताल उत्तरकाशी में चल रहा है।