शिक्षा देने के साथ बच्चों का मनोबल बढ़ाना भी जरुरी : सुधीर त्रिपाठी
शिक्षा देने के साथ बच्चों का मनोबल बढ़ाना भी जरुरी : सुधीर त्रिपाठी ।
आई एन न्यूज सोनौली ब्यूरो:
समान ड्रेस से सभी बच्चों में एकसमानता के भाव उत्पन्न होते हैं। इनमे जात-पात का भेद भाव का कुंठा नहीं रहता है। शिक्षा के साथ साथ बच्चों का मनोबल बढ़ाना भी जरुरी है।
सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना का लाभ प्रत्येक बच्चो तक पहुंचना चहिए ।
सोमवार को सोनौली नगर पंचायत के धौरहरा ,कुनेसेरवा, त्रिलोकपुर के प्राथमिक एवं जुनियर विधालयो में जूता मोजा स्वेटर वितरण कार्यक्रम को सम्वोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे सबका विकास होगा। सरकार की मंशा है कि बच्चो को ड्रेस के आभाव में कोई परेशानी ना हो । जिसके लिए हम सभी प्रयासरत है।
इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद बेचन प्रसाद पप्पू खान प्रदीप नायक विनय यादव अफरोज रवान आशुतोष त्रिपाठी अष्टभुजा मिश्रा सहिता तमाम गणमान्य नागरिक तथा प्रधानाचार्य नीरज कुमार गौतम ,अविनाश वर्मा,फरहद नाज सरिता गुप्ता बलवंत सिंह वीआरसी रतनपुर मौजूद रहे। कुल करीब चार सौ बच्चे मोजा जूता पाकर काफी प्रसन्न दिखे ।