नौतनवां:श्याम मित्र मण्डल मनायेगा मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव,भजनामृत रस की होगी बरसात

नौतनवां:श्याम मित्र मण्डल मनायेगा मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव,भजनामृत रस की होगी बरसात

नौतनवां:श्याम मित्र मण्डल मनायेगा मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव,भजनामृत रस की होगी बरसात

नौतनवां:श्याम मित्र मण्डल मनायेगा मुर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव,भजनामृत रस की होगी बरसात

संवाददाता-विजय चौरसिया

आई एन न्यूज ब्युरो नौतनवा:श्री श्याम शक्ति धाम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन श्री श्याम मित्र मंडल समिति नौतनवा द्वारा मंगलवार को आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा श्री राणी सती दादी एवम श्री हनुमान जी के विग्रह की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का पावन सतकार्य पंडित लक्ष्मी नारायण शास्त्री जयपुर के कर कमलों द्वारा संपादित होना सुनिश्चित किया गया है।

सम्पूर्ण कार्यक्रम एक नजर में …………………………..

मंगलवार प्रातः 7 बजे कलश एंव निशान यात्रा

ठाकुर द्वारा रामजानकी मंदिर से शोभा यात्रा का आरम्भ

बुधवार को प्रातः8 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूजन कार्य अपराह्न 3 बजे से सुंदरकांड का संगीतमय पाठ

गुरुवार को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक

पूजन कार्य अपराह्न 3बजे से खाटू श्याम भजन

उक्त कार्यक्रमो की शोभ बढ़ाने के लिए तमाम मशहूर कलाकारों को आमंत्रित किया गया है ।

शुक्रवार को प्रातः 8 से 12 बजे तक पूजन कार्य अपराह्न 3 बजे से राणी सती दादी का मंगल पाठ 

शनिवार को श्री श्याम शक्ति धाम में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है ।

  • प्रातः8 बजे से महाश्रृंगार
  • प्रथम दर्शन अपराह्न 12:15 
  • आरती अपराह्न 12:30

इस दौरान खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पावन जोत का दर्शन होना सुनिश्चित है । इसके उपरांत भाव भरे भजनों की फुहार होगी भजनामृत रस की बरसात होगी ।

उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री श्याम मित्र मण्डल नौतनवा के संरक्षक कृष्ण कुमार बेरीवाला ने दी है । 

 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे