नौतनवा में श्याम मंदिर का नृत्य संगीत के बीच निकला भब्य कलश,शोभायात्रा
नौतनवा में श्याम मंदिर का नृत्य संगीत के बीच निकला भब्य कलश,शोभायात्रा
आई एन न्यूज़ ब्यूरो नौतनवा : मंगलवार सुबह अपने निर्धारित समय से नौतनवा श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा हेतू भब्य कलश यात्रा नौतनवा के ठाकुर मंदिर परिसर से प्रस्थान कर पूरा नगर भ्रमण करते हुए कस्वे के गांधी चौक स्थित श्याम मंदिर में जाकर समाहित होगा।
बता दे कि श्याम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा को लेकर पूरे नगर को भब्य रुप से सजाया गया है। प्रमुख मार्ग दर्जनो स्वागत द्वार बना गये है। कलश यात्रा में अपार जन समूह उमड़ पडा है।