नौतनवा:गाजें बाजे के साथ निकली श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठ़ा की भव्य शोभा व कलश यात्रा
नौतनवा:गाजें बाजे के साथ निकली श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठ़ा की भव्य शोभा व कलश यात्रा
आई एन न्यूज ब्युरो नौतनवा:नौतनवा श्याम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की कलश एवं भव्य शोभा यात्रा मंगलवार को नौतनवा के ठाकुर मंदिर परिसर से निकला गया।
सुबह करीब सात बजे पूरे श्याम मंण्डल के पुरुष महिला बच्चे बच्चियां पूरे उत्साह में आकर्षक परिधान पहनकर ठाकुर मंदिर पर पहुंचे।
कलश उठाया और नगर के जायसवाल मुहल्ला,हनुमान चौक होते हुए प्रमुख मार्ग पर कई तरह के झांकियो, नृत्य संगीत,ढोल नगाड़े व भक्ति संगीत के बीच शोभा यात्रा
कस्बे के गांधी चौक स्थित श्याम मंदिर पहुंची।
इसके पूर्व सोमवार से ही इस शोभा व कलश यात्रा के लिये पूरे नगर को भव्य रुप से सजाया गया है। प्रमुख मार्ग पर दर्जनों स्वागत द्वार बना गये । कलश यात्रा में हजारों की संख्या में जन समूह उमड़ पडा ।
शोभा यात्रा में नगर के समाजसेवी संगठन तथा राजनैतिक दल के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
चेयरमैन नौतनवा गुङ्डू खान ने श्रद्धालुओं के बीच फल वितरण किया और शोभा यात्रा में शामिल भी रहे।
इस अवसर पर बंटी पाडेय, ओम प्रकाश जायसवाल ,धनजय पाण्डेय, नरसिंह पाण्डेय, राधेश्याम सिंह ,रामरूप जायसवाल, जितेन्द्र जायसवाल, पप्पू जोशी, गौतम जोशी, आकाश बेरीवाला व शिव कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।