पाकिस्तान के विरोध मे गावो मे आक्रोष फूटा —
आईएन न्यूज नाैतनवा/महराजरांज
पाक का विरोध अब गाव स्तर पर पहुच गया है । गाव के युवाओ का भी अब खून खौलने लगा है ।
बुधवार की दोपहर को बावू पैसिपा चौराहे पर हियुवा के कार्यकर्ताओ ने जिलाध्पक्ष नरसिह पाण्डेय के नेतृत्व मे पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारे के साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया । इस मौके पर वीर शहीदो को नमन कर कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन करने हुए श्री पान्डेय ने कहा।। किसी गजरे के खुशबू को महकता छोड़ आया हू ।। मै अपनी नन्ही सी चिडिया को चहकता छोड आया हूँ । । मुझे अपनी छाती से लगा ले ए भारत माँ ।। मै अपनी माँ के बाहो को तरसता छोड़ आया हूँ । इस तरह शहीदो के कुर्वानी को याद किया । इस मौके पर बब्लू दूबे आलोक पान्डेय पिन्टू पाडेप प्रमोद चौरसिया शिव शंकर सहानी गोलू राजू दूबे राजेश समेत भारी संख्या मे युवा उपस्थित रहे ।