सोनौली में गाजे बाजे के साथ निकली शिव बारात
सोनौली में गाजे बाजे के साथ निकली शिव बारात।
जमकर उड़ाये गये अबीर गुलाल।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क;
सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड पर स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर से देर शाम को शिव भक्तो द्वारा भब्य शिव बारात निकाली गयी। बरात एसएसबी रोड से चलकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भ्रमण करते सोनौली बस स्टैण्ड तक गयी। शिव बरात में भक्त गण ढोल नगाड़े के साथ नृत्य करते हुए जमकर गुलाल अबीर उड़ाए।
इस मौके पर मुख्य रुप से चेयरमैन सोनौली प्रतिनिघि सुधीर त्रिपाठी , पं० बब्लू त्रिपाठी, कृपाशंकर मद्धेशिया,बेचन प्रसाद, आमीर आलम, प्रदीप नायक , अष्टभुजा मिश्रा ,सचिन त्रिपाठी, शीरीष पाण्डेय, रामानन्द रौनियार असर्फी लाल सहित भारी संख्या में नगर के व्यापारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।