सोनौली सीमा पर सात बच्चों के साथ पकड़ा गया मानव तस्कर
सोनौली सीमा पर सात बच्चों के साथ पकड़ा गया मानव तस्कर
आई एन न्यूज ब्यूूरो सोनौली:सोनौली सीमा पर मंगलवार को सात बच्चों के साथ एक मानव तस्कर को एसएसबी ने धर दबोचा । पूछ़ताछ व सीमावर्ती सुरक्षा समन्वय बातचीत के बाद पकड़े गये बच्चों व तस्कर को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया गया।
सुबह एसएसबी जवान अपनी रुटीन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच बच्चों का एक समुह बेलहियां से सोनौली सीमा में प्रवेश करने लगा। जवानों को शक हुआ तो उन्होंने ने बच्चों से पूछ़ताछ किया कि वह कहां जा रहे हैं। जवानों के सवाल पर बच्चों ने नोमेंस लैंड़ पर खड़े एक व्यक्ति की तरफ इशारा किया। जवानों ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति की पहचान नेपाल के रुपंदेही जिला निवासी महंगू कुमार के रुप में हुई। पूछ़ताछ में उसने कबूला की सभी बच्चे रुपंदेही जिला के ही विभिन्न गांवों के हैं। जिन्हें बाल श्रम कराने राजस्थान ले जाया जा रहा था। एसएसबी ने पकड़े गये व्यक्ति व बच्चों को बेलहियां पुलिस के हवाले कर दिया। जहां माईति संस्था के सहयोग से बच्चों को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। जबकि पकड़े गये व्यक्ति को मानव तस्करी के अभियोग में जेल भेज दिया गया।
इस संबंध में डिप्टी कमांडेंट दिलीप झा ने बताया कि सात बच्चों को बाल श्रम कराने के लिए राजस्थान ले जा रहे थे। जिनको दलाल के साथ पकड़ कर नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।