सोनौली सीमा पर फ्रांसीसी नागरिक के बीस हजार रुपये ले उड़े दलाल,जांच में जुटी पुलिस

सोनौली सीमा पर फ्रांसीसी नागरिक के बीस हजार रुपये ले उड़े दलाल,जांच में जुटी पुलिस

सोनौली सीमा पर फ्रांसीसी नागरिक के बीस हजार रुपये ले उड़े दलाल, जांच में जुटी पुलिस

सोनौली सीमा पर फ्रांसीसी नागरिक के बीस हजार रुपये ले उड़े दलाल,जांच में जुटी पुलिस
आई एन न्यूज ब्युरो सोनौली:सोनौली सीमा पर मंगलवार को कुछ़ दलाल एक फ्रांस के नागरिक से बीस हजार रुपया ले उड़े। यह ठ़गी मनी एक्सचेंज के नाम पर कुछ़ कथित गाईडों ने की जैसा कि फ्रांसीसी नागरिक ने बताया। मामले की शिकायत पुलिस चौकी सोनौली में दर्ज कराई गई है।
रिबोड लौरेंट एडमोंड निवासी फ्रांस भारत की यात्रा कर नेपाल जाने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचा। जहां आव्रजन कार्यालय पर कागजी कार्यवाई पूरा करने के बाद वह सोनौली मुख्य द्वार की तरफ पैदल चल पड़ा। तभी कुछ़ युवक वहां आये और अपने आप को टूरिस्ट गाइड़ व मनीएक्सचेंजर कार्यकर्ता बता। उससे भारतीय मुद्रा को नेपाली मुद्रा में परिवर्तित करने की बात गयी। फ्रांसीसी नागरिक उन युवकों की बातों में आ गया और उसने अपने पास मौजूद पच्चीस हजार रुपये युवकों को दे दिये। युवक पास के ही एक आफिस में गये और वापस आ कर फांसीसी नागरिक को आठ़ हजार रुपया नेपाली दिये। फ्रांसीसी नागरिक रुपये गिनने मे मशगूल हुआ, तो युवक मौका देख भाग निकले।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे