गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी,गोरक्षनाथ पीठ के किए दर्शन
आई एन न्यूज ब्यूरो गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गोरखपुर प्रवास पर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित आवास पर शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ जी का दर्शन कर ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के समाधि स्थल पर पूजा की, दर्शन पूजन के बाद रुद्राभिषेक किया।
मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। महाशिवरात्रि के अवसर पर अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व अन्धकार तथा अन्याय पर नियंत्रण पाने का प्रतीक है। यह पर्व हमें लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा प्रदान करता है।