राणी सती दादी की अखण्ड ज्योति झुंझुनूं से नेपाल पहुंचा
राणी सती दादी की अखण्ड ज्योति झुंझुनूं से नेपाल पहुंचा
इंडो नेपाल न्यूज ब्युरो सोनौली: राजस्थान झुंझनू के राणीसती मंदिर से नेपाल के शास्वत धाम के लिए ले जा रही अखण्ड ज्योति का नौतनवा और सोनौली मे जोरदार स्वागत किया गया। लगभग चालीस वाहनों का यह काफिला पवित्र ज्योत लेकर सोनौली पंहुचा जहा इस का जोरदार स्वागत दोनों देशो के नागरिको ने किया।
इस मौके पर आकाश बेरीवाला,नन्द किशोर शर्मा,रवि पारिख शिव टिबड़ेवाल,पवन बेरीवाल,दिनेश खेतान,राज अग्रवाल,संतोष चोखानी,विनोद मित्तल सहित तमाम श्री श्याम मण्डल के सदस्य सहित कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
राणी सती दादी कौन है–इतिहास के अनुसार महाभारत के युद्ध मे चक्रब्यूह मे अभिमन्यु बीर गति को प्राप्त हो जाता है।उस समय उत्तरा को श्री कृष्ण ने वरदान दिया की कलयुग मे आप नारायणी या श्री राणी सती के नाम से विख्यात होंगी और जन जन का कल्याण होगा।करीब 800 साल पहले राणी सती दादी का राजस्थान के झुंझनू जिले मे जन्म हुआ जहा बहुत विशाल मंदिर है और अपने भक्तो की सभी मनो कामना को पूरी करती है।
शास्वत धाम-नेपाल के सबसे अमीर आदमी विनोद चौधरी द्वारा नारायणघाट के पास भगवन शिव का मंदिर विशाल बनाया गया है इस का उद्घाटन आर्ट ऑफ़ लीविंग के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर जी ने दो साल पहले किया था।राणी सती दादी की अखण्ड ज्योति को इस मंदिर मे भी जलाया जायेगा।