सपा अध्यक्ष ने दलित छात्र की मां को सौंपा 5 लाख का चेक, दिया हर संभव मदद का आश्वासन
आई एन न्यूज इलाहाबाद: सपा के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए 5 लाख रूपए का चेक एलएलबी के मृतक दलित छात्र की मां को सौंपा गया। सपा के मीडिया प्रभारी दानबहादुर सिंह मधुर ने बताया कि पार्टी महासचिव एवं पूर्वमंत्री इन्द्रजीत सरोज, पूर्वमंत्री मुनीर अहमद, सपा जिलाध्यक्ष कृष्णमूर्ति सिंह यादव सहित पार्टी के कई नेता दिवंगत छात्र दिलीप सरोज के घर प्रतापगढ़ पहुंचे।
उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजे गए 5 लाख रूपए का चेक उसकी मां को सौंपते हुए परिजनों को सांत्वना देते हुए आश्वस्त किया कि इस दु:ख की घड़ी में समाजवादी पार्टी के लोग उनके साथ हैं। सरोज ने इस मौके पर कहा कि रामराज के नाम पर सत्ता में आई भाजपा के शासन में कानून का राज खत्म हो चुका है। प्रदेश में जंगलराज कायम है। अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे है और मुठभेड़ के नाम पर पुलिस बेगुनाहों गोली मार रही है। पिछड़े और दलित इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। गुंड़ों और माफियाओं का बोलबाला है।