“लेड़ी सिंहम” बनी गोरखपुर की पुलिस कप्तान
“लेड़ी सिंहम” बनी गोरखपुर की पुलिस कप्तान
आई एन न्यूज गोरखपुर : प्रदेश में लेड़ी सिंहम के नाम से चर्चित सीओ चारु निगम को प्रोन्नत कर गोरखपुर पुलिस का कप्तान बनाया गया है।
पुलिस एडीजी देवा शेरपा ने गुरुवार को पदोन्नति तथा अशोक का चिन्ह देकर चारु निगम को पुलिस अधीक्षक के पद दिया
गोरखपुर में आयोजित इस पदोन्नति कार्यक्रम में
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज पुलिस अधीक्षक उत्तरी गणेश प्रसाद शाह मौजूद रहे।