स्वच्क्षता सर्वेक्षण की दो सदस्यी टीम पहुची नौतनवा,कर्मचारी रहे हलकान
स्वच्क्षता सर्वेक्षण की दो सदस्यी टीम पहुची नौतनवा, कर्मचारी रहे हलकान।
नगर को स्वच्छ रखने के लिए की गई है पर्याप्त व्यवस्था —गुड्डू रवान
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
स्वच्क्ष भारत मिशन शहरी विकाश के स्वच्क्षता सर्वेक्षण 2018 के तहत शाशन द्वारा नामित संस्था कार्वी की दो सदस्यी टीम नौतनवा कस्बे में पहुंची।
गुरुवार को वरुण कुमार वरिष्ठ मूल्यांकन अधिकारी और शमसुद्दीन अन्सारी कनिष्ठ मूल्यांकन अधिकारी ने सुबह 10 बजे नगर पालिका कार्यालय नौतनवा मे पहुँचकर भौतिक सत्त्यापन किया और स्वच्क्षता सम्बन्धी सभी कागजात दुरुस्त कराया । नगर पालिका कर्मचारी पूरे दिन रिकार्ड उपलब्द्ध कराने में लगे रहे। सत्त्यापन अधिकारी ने बताया कि”प्रथम चरण में स्वच्क्षता सम्बन्धी सारे रिकॉर्ड ठीक करने के बाद नगर में घूम-घूम कर सभी 44 बिन्दुओ की जांच, की जायेगी । शहर की साफ-सफाई व नागरिको से सवाल जबाब पूछ कर जानकारी इकट्ठा की जाएगी ।
इस स्वच्क्षता जांच की प्रगति रिपोर्ट से मिशन के अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
जांच उपरान्त निकलने वाले शिकायत व निस्तारण आदि की ब्यवस्था के आधार पर स्वच्क्षता रैकिंग की जाएगी उसके बाद दूसरी टीम जिले में आकर स्वच्क्षता रिपोर्ट की स्थलीय सत्त्यापन करेगी। यह स्वच्क्षता सर्वेक्षण 4000 अंको का होगा इसी के आधार पर निकायों को ग्रेडिंग प्रदान की जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने बताया कि नगर के 25 वो वार्ड को साफ व स्वच्क्ष रखने के लिए 10 रिक्सा ठेलो के द्वारा घर-घर से कूड़ा इकट्ठा किया जा रहा है, रात्रि कालीन सफाई की जा रही है। और होर्डिंग,बैनर व स्वच्क्षता संगीत के द्वारा लोगो को जागरूक किया जा रहा है। ब्यक्तिगत शौचालय को बढ़ावा देने के लिए नगर के गरीब व पात्र 1487 परिवारों को शौचालय का प्रथम व कुछ को द्वितीय क़िस्त का अनुदान भी दिया जा चुका और निर्माण भी पूरा हो चुका है।
बीरेन्द्र कुमार राव (अधिशासी अधिकारी) ने बताया कि “नगर की मलीन बस्तियों में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण व साफ-सफाई पर खासा जोर दिया जा रहा है। क्योंकि उस वार्ड में अधिकतर लोग खुले में शौच को जाते है और हमारा लक्ष्य है कि 2018 पूरा होते-होते नगर को खुले में शौच मुक्त घोषित कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि
नागरिको से निम्न सवाल पूछे जा सकते है 1- क्या आप जानते है कि आपका शहर स्वच्क्षता रैकिंग सर्वेक्षण में हिस्सा ले रहा है?
2- क्या पिछले वर्ष के मुकाबले आपका शहर साफ है?
3- क्या आप सार्वजनिक क्षेत्र में कूड़ेदान का उपयोग कर रहे है?
4- आपको लगता है कि पिछले वर्ष के मुकाबले शौचालय व मूत्रालय की संख्या बढ़ी है?
5- क्या सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय अब अधिक साफ व सुलभ है?