सेमरा गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर,670 लोगों को मिली दवा
सेमरा गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर,670 लोगों को मिली दवा
आई एन न्यूज सोनौली:एसएसबी ने शुक्रवार को नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के सेमरा गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया। इस दौरान ग्रामीणों व उनके द्वारा पाल्य पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
चिकित्सकों की जांच में 210 ग्रामीणों व 450 पशुओं में मौसमी व हल्की बीमारी के लक्षण पाये । जिन्हें निश्शुल्क दवाईयां दी गयी। साथ ही उन्हें स्वच्छ़ता व स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने व बीमारियों से बचाव के लिये जागरुक भी किया गया।
पशुओं में खुरपका व मुंह पका जैसी बीमारियों कैसे पहचाना जाय व उनका इलाज कैसे किया जाय यह भी बताया गया।
सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगाये गये इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 1105 लोग अपनी व अपने पाल्य पशुओं की बीमारी संबंधी समस्या लेकर आये। इस अवसर पर एसएसबी के कार्य क्षेत्रीय संगठन ओम वीर सिंह,डाक्टर संदीप सिंह, सेकेंड कमांडेंट अनुलेश कुमार, इंस्पेक्टर अंकित अग्रवाल, प्रधान रामरक्ष प्रसाद, चंद्रजीत यादव व दिनेश प्रजापति मौजूद रहे।