नौतनवा के जाने-माने उद्योगपति लालचंद जायसवाल उर्फ लाला बाबू का निधन
नौतनवा के जाने-माने उद्योगपति लालचंद जायसवाल उर्फ लाला बाबू का निधन
आईएनन्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे के प्रतिष्ठित व जाने माने व्यवसाई लाल चंद जायसवाल जी का शुक्रवार की देर रात को हृदय गति रुकने से निधन हो गया। उनकी उम्र करीब अस्सी वर्ष थी।लालचंद जायसवाल को क्षेत्र में राइस मिल कारोबार को रफ्तार पकड़ाने का नींव कर्ता माना जाता है। वर्तमान में उनके संरक्षण में शिखर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड संपतिहा व अड्डा बाजार में दो बड़ी राइस मिले संचालित हो रही हैं।
लाला बाबू के निधन की सूचना के आम होते ही पूरे नगर में शोक की लहर फैल गयी है।
व्यवसाई से लेकर आम नागरिक समाज सेवी राजनीतिक दलों के लोग उनके परिवार को सांत्वना देने हेतू उनके नौतनवा स्थित आवास पर पहुंचना शुरू हो गए हैं एक लंबी भीड़ लगी हुई है।
लाल चन्द जायसवाल जी के सबसे छोटे पुत्र सुधाकर जायसवाल ने बताया है कि सुबह 17.02.2018 बजे पारित हो गए हैं, तो उनका अंतिम संस्कार 17.02.2018 को अयोध्या जी में किया जाएगा।