गोरखपुर:चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चार बाइक बरामद।
गोरखपुर:चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार चार बाइक बरामद।
(गोविन्द कुशवाहा )
आई एन न्यूज़ ब्यूरो गोरखपुर ! शाहपुर थाने पर पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण कुमार सिंह ने शनिवार को संयुक्त प्रेस वार्ता में बताया कि जेल बाई पास रोड पर पुलिस वाहनो की चेकिंग व संदिग्ध व्यक्तियों की तालाशी कर रही थी तभी पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चुराने वाले गिरोह के कुछ सदस्य कौआबाग़ की तरफ से आ रहे है अगर उन्हें पकड़ा जाए तो चोरी की कई मोटरसाइकिल मिल सकती है कुछ ही देर बाद कौआबाग़ की तरफ से चार व्यक्ति अलग अलग मोटरसायकिल से आते दिखाई दिए इस पर उन्हें रोका गया लेकिन वो रुके नही भागना चाहा तो मौके पर मौजूद पुलिस टीम द्वारा उनको घेर कर पकड़ लिया गया ।
पूछताछ में पकड़े गये युवको ने बताया कि चारो मोटरसायकिल शहर से चोरी की गई है पकड़े गए अभियुक्त गोलू शाहनी पुत्र जगनारायण साहनी निवासी थाना चिलुआताल अजय सोनकर पुत्र मुरलीधर सोनकर थाना चिलुआताल संदीप मिश्रा पुत्र उमाकांत मिश्रा थाना शाहपुर और राकेश गुप्ता पुत्र अनंत लाल गुप्ता थाना शाहपुर है।
पकड़े गये युवको के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया।